top of page
Man Doing Pushup

Kishori Raman

मैं कौन हूँ ?

बड़ा कठिन प्रश्न है | इसी का उत्तर खोजने के प्रयास में ही तो  सारी ज़िन्दगी बीत गई पर प्रश्न आज भी अनुतरित ही है |

 मेरी रचनाएँ खुद के सापेक्ष में दुनिया को समझने का मेरा एक प्रयास है और साथ ही मेरे विचारों  और मेरी भावनाओं  का प्रतिबिम्ब  भी |

मेरे लिए तो मेरी सार्थकता इसी में है कि मैं आप सबों से जुड़ सकूँ  और यह सब मैं अपनी रचनाओं के माध्यम से करना चाहता हूँ |

मैं अपने इस प्रयास में आप सबों  का साथ, सहयोग और आशीर्वाद  की कामना करता हूँ | 

About: About
bottom of page