आज ईद है, रमजान के पवित्र महीने की समाप्ति पर अल्लाह की तरफ से समस्त मानव जाति को मिलने वाला इनाम का दिन।
ईद का त्योहार प्रेम,करुणा व स्नेह की भावनाओं के विस्तार का प्रतीक है। यह पर्व हमे आपसी सौहार्द एवम भाईचारे का संदेश देता है और शांतिपूर्ण समृद्ध समाज बनाने को प्रेरित करता है। यह पर्व गरीबों और जरूरतमंदों को दान देने और मदद करने का संदेश भी देता है।
आपको और आपके परिवार को ईद की मुबारकबाद और ढेरो सारी बधाईयां।
HAPPY EID UL-FITR
किशोरी रमण
Happy Eid.