
कर्पूरी ठाकुर जी महान थे
समाज वाद की जान थे
फटी धोती और फटा कुर्ता
वे शोषितों के सम्मान थे
जन जन के वे नायक थे
और वंचितों के चहेता थे
आजादी की लड़ी लड़ाई
वे ही असली नेता थे
उनके जीवन का आधार
सादा जीवन उच्च विचार
राजनीति में सुचिता हेतू
दी अग्नि परीक्षा बारम बार
सामंतवाद को आग लगाई
अंधविश्वास को धूल चटाई
हर गरीब को माना अपना
वंश वाद की चिता जलाई
आरक्षण को लागू करवाया
पिछड़ों को न्याय दिलाया
बाबा साहब के सपने को
पूरा कर के भी दिखलाया
शोषण का प्रतिकार करेंगे
हरदिन उनको याद करेंगे
जुल्मों का हम दहन करेंगे
हरदिन उनको नमन करेंगे
किशोरी रमण
आप सब खुश रहें, स्वस्थ रहें और मस्त रहें
अगर पोस्ट अच्छा लगे तो इसे लाइक और शेयर करें
Media link www.merirachnayen.com
सत् सत् नमन 🌺🙏