हवाओं का रुख देख कर
लोग आज चुप हैं
पर परेशान वो भी हैं
जो कभी बोलते ही नही
हम तो ज़ुबान रखते हैं
और बोलते ही रहते हैं
भले ही हमारा बोलना
कुछ को नागवार गुजरता हो
हमारे विरोध के स्वर उन्हें
नक्कारखाने की तूती लगती हो
सवाल तो यही है कि
गलत को गलत क्यों न कहें
जो अन्याय के साथ खड़े है
उनका विरोध क्यों न करें
लफ्फाजियों के आवरण में
जो नाकामियों को छुपाते हैं
जो असहमत हैं उनसे
उनके स्वर को दबाते हैं
इस सत्य से आंखें मूंदकर
हम उनके पीछे क्यों चलें
वक्त बड़ा बलवान होता है
वह सबका इम्तहान लेता है
आकाश में उड़ने वालों को
धूल में मिला देता है
बस हौसला बनायें रखना
उम्मीद की लौ जलाए रखना
जो सच कहने से डरता है
वह रोज यहां पर मरता है
किशोरी रमण
BE HAPPY....BE ACTIVE...BE FOCUSED...BE ALIVE
If you enjoyed this post, please like , follow,share and comments.
Please follow the blog on social media.link are on contact us page.
Very nice👍
बहुत सुंदर।
वाह, बहुत सुंदर।