Kishori Raman
कविता " हर दिन हिन्दी दिवस मनायें
Updated: Sep 14, 2022

राजभाषा हिन्दी हमारे देश की शक्ति है यह भारतीयों की सजह अभिब्यक्ति है हिन्दी भाषा तो हम सब की पहचान है हमारे देश की आन बान और शान है हिन्दी केवल भाषा नही,यह संस्कृति भी है यह जीवन दर्शन औऱ हमारी प्रकृति भी है इससे आती है वतन के मिट्टी की खुशबू इसमें हमारी परंपराओं की स्वीकृति भी है हिन्दी हमारे देश के सम्मान से जुड़ा है यह भारत वासियों के अरमान से जुड़ा है हिन्दी इस देश के जन जन की भाषा है इसमें सत्य और अहिंसा का मान जुड़ा है खण्ड खण्ड रहे भारत ने जब हिन्दी को संपर्क भाषा के रूप में अपनाया था स्वतंत्रता संग्राम को मिली थी नई शक्ति देश मे आजादी का परचम लहराया था आज कार्यालयोऔर संस्थानों मे जब हिन्दी दिवस समारोह मनाये जाते हैं तब दिखावे के लिए सिर्फ एक दिन राज भाषा हिन्दी के गुण गाये जाते है आओ हम राज भाषा को अपनायें सब मिलकर इसे और समृद्ध बनायें सिर्फ एक दिन क्यों हो हिन्दी दिवस सालों भर हम हिन्दी दिवस मनायें किशोरी रमण

यादों के झरोखे से "हिन्दी दिवस समारोह में लघु-नाटक की प्रस्तुति

मंच पर एकल नाटक की प्रस्तुति
BE HAPPY....BE ACTIVE...BE FOCUSED...BE ALIVE If you enjoyed this post, please like , follow,share and comments. Please follow the blog on social media.link are on contact us page. www.merirachnaye.com