देश हमारा सबसे न्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा
आज़ादी की 77 वी वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आपसबों को बधाई और शुभकामनाएं। महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेता जी सुभाष चंद्र बोस,बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जैसे अन्य अनगिनत नायको, स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र निर्माताओं को कोटि कोटि नमन। आइए, आज के दिन ये संकल्प लें कि हम सब सामाजिक असमानताओं, गरीबी और अशिक्षा को मिटाने के लिए मिल कर प्रयास करेंगे। साथ ही साम्प्रदायिकता, भ्रष्टाचार और देश की शान्ति भंग करने वाले तकतों से लड़ने के लिए एकजुट रहेंगे। देश के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेवारियों का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे। भारत माता की जय।
BE HAPPY....BE ACTIVE...BE FOCUSED...BE ALIVE
If you enjoyed this post, please like , follow,share and comments.
Please follow the blog on social media.link are on contact us page.
www.merirachnaye.com
Happy independent day.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
भारत माता की