top of page
Writer's pictureKishori Raman

पश्चाताप करेगें ?

Updated: Sep 29

भीड़ का हिस्सा  बन यहां तमाशा देखते है लोग

किसी  के साथ  कुछ भी  हो चुप  रहते  हैं लोग

अन्याय और  शोषण  देख उन्हे चिंता नही होती

उनके साथ ऐसा नहीं होगा यही समझते हैं लोग


कुछ लोग यहां पर जाति धर्म का जहर फैलाते हैं

ये  धंधा  है उनका इसी से वे सता  सुख  पाते हैं

लड़ाते हैं हम सबकोऔर हम पर शासन करते है

उनके बच्चे कलमऔर हम उनका झंडा उठाते हैं


आज औरो के साथ  तो कल तुम्हारे  साथ होगा

जब लगेगी आग तो बस्ती का हर घर राख होगा

आग लगाने की  नही  इसे बुझाने की बात सोंचो

प्रेम और करुणा  से  ही इस घृणा का नाश होगा


सदियों से होते आ रहे जुल्मों को क्या याद करेंगे

हम उनकी बराबरी में बैठे क्या ये बरदास्त करेंगे

क्या छोड़ देंगे हमारे पुरखोंको खलनायक बताना

अतीतकी ज्यादतियों केलिए क्या पश्चाताप करेंगे



किशोरी रमण


आप सब खुश रहें, स्वस्थ रहें और मस्त रहें

अगर पोस्ट अच्छा लगे तो इसे लाइक और शेयर करें

 


70 views1 comment

1 Comment


verma.vkv
verma.vkv
7 days ago

बहुत सुंदर रचना।

Like
Post: Blog2_Post
bottom of page