top of page
Writer's pictureKishori Raman

" माता पिता का सम्मान करें "


साथियों, ज़िन्दगी में कितनी भी मुश्किल क्यो न आ जाय, आप अपने माता पिता का हमेशा सम्मान करना और उनका साथ कभी न छोड़ना क्योंकि उन्होंने भी हर मुश्किलों से आज तक हमे महफूज़ रखा है। इस सम्बंध में एक छोटे से प्रसंग का जिक्र करना चाहूँगा। एक स्वामी जी प्रबचन दे रहे थे कि माता पिता की सेवा भगवान की पूजा से बढ़ कर है। एक अंग्रेज भी उस प्रवचन को सुन रहा था। जब प्रवचन समाप्त हुआ तो उसने स्वामी जी से सवाल किया कि आपके हिंदुस्तान में माँ का स्थान क्यों भगवान से ऊपर माना जाता है ? क्यों कहा जाता है कि पहले माँ बाप को पूजो और उसके बाद भगवान को ? स्वामी जी उसका प्रश्न सुनकर मुस्कुराए। फिर उन्होंने अपनी नज़रें इधर उधर दौड़ाई। कुछ दूर पर एक पत्थर दिखाई पड़ा। उन्होंने उस अंग्रेज से उस पत्थर को लाने के लिए कहा। जब अंग्रेज उस पत्थर को लेकर आया तो स्वामी जी ने उस पत्थर को एक कपड़े में लपेटकर अंग्रेज को दिया और कहा कि तुम इसे अपने कमर में बाँध लो। अंग्रेज ने वैसा ही किया । अब स्वामी जी ने कहा कि तुम दो घंटे बाद यहाँ आना तब मैं तुम्हारे सवाल का जवाब दूँगा। हाँ, इस बात का ध्यान रहे कि यह पत्थर तुम्हारी कमर से ऐसे ही बंधा रहे। अभी एक ही घंटे हुए थे कि वह अंग्रेज स्वामी जी के पास वापस आया। कमर में बँधे पत्थर के वजन के कारण उसे चलने फिरने में काफी परेशानी हो रही थी। उसने कहा- स्वामी जी, मैं ये पत्थर अपनी कमर से हटा रहा हूँ। मुझसे अब ये ढोया नही जा रहा है। अब मुझे अपने प्रश्न के उत्तर नहीं चाहिए। स्वामी जी मुस्कुराए और बोले-भाई, अपने प्रश्न के उत्तर तो सुनते जाओ। इसीलिए हमारे हिंदुस्तान में माँ को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया जाता है। तुम इस पत्थर को अपने कमर से एक घंटे तक बाँध कर नहीं रख सके और माँ हमें नौ महीने तक अपने पेट में रखती हैं। कितना भी मुसीबत या तूफान आए पर माँ अपने बच्चे को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने देती। दोस्तो, माँ के लिए किसी ने क्या खूब कहा है। वो जमीं मेरा,वो ही आसमान है वो ख़ुदा मेरा, वही भगवान है मैं क्यों जाऊँ उसे कहीं छोड़ कर माँ के कदमो में ही मेरा जहान है किशोरी रमण BE HAPPY....BE ACTIVE...BE FOCUSED...BE ALIVE If you enjoyed this post, please like , follow,share and comments. Please follow the blog on social media.link are on contact us page. www.merirachnaye.com


62 views4 comments

Recent Posts

See All

4 comentários


Membro desconhecido
08 de fev. de 2022

bahut hi sundar....

Curtir

kumarinutan4392
kumarinutan4392
22 de jan. de 2022

Very nice

Curtir

sah47730
sah47730
22 de jan. de 2022

वाह! मां से संबंधित अच्छी ब्याख्या।

Curtir

verma.vkv
verma.vkv
22 de jan. de 2022

वाह, बहुत सुंदर और शिक्षाप्रद ।

Curtir
Post: Blog2_Post
bottom of page