top of page
Writer's pictureKishori Raman

मुलाकात अच्छा लगता है


हमारे आसू  बेवफा होते हैं

अक्सर  ही बहने  लगते  हैं

और  रुसवाईयों  के किस्से

जमाने  से  कहने  लगते हैं


उल्फत  में   हमारे   कदम

कभी लड़खड़ा भी जाते हैं

जिनसे हम बचना चाहते हैं

उन से  टकरा  ही  जाते हैं


आंखे बंद  कर लें फिर भी

उनका  दीदार  हो जाता है

हम    चाहे    या   न  चाहे

किसी से  प्यार हो जाता है


हम  जिससे प्यार  करते हैं

बात करनाअच्छा लगता है

चाहे  कितनी बार  मिले हो

मुलाकात  अच्छा लगता है


समर्पण  प्रेम का आधार है

यह   श्रृष्टि  का  उपहार  है

सोच बदलो,दुनिया बदलेगी

खुश रहना जीवनका सार है



किशोरी रमण


आप सब खुश रहें, स्वस्थ रहें और मस्त रहें

अगर पोस्ट अच्छा लगे तो इसे लाइक और शेयर करें

 


67 views0 comments

Recent Posts

See All

Comments


Post: Blog2_Post
bottom of page