
आज मेरे ब्लॉगिंग के 1 साल पूरे हो रहे हैं। इस उपलक्ष्य में मैं अपने सभी पाठकों और मित्रों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरी रचनाओं को पढ़ने का कष्ट किया और मेरे लिखने को सार्थक बनाया। कुछ दोस्तों ने समय-समय पर अपने विचार और सुझाव भी दिए, जिससे मेरी रचनाओं में निखार और परिपक्वता आयी। इसके लिए आप सबो का शुक्रिया। बस यह तो एक सफर है..दिल में लरज़ते, गरजते भावों को और अपने भोगे हुए यथार्थ को आप सबो से साझा करते हुए अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ते जाने का। पता नहीं मेरा कौन सा ब्लॉक मेरा अंतिम ब्लॉग हो ? आपके अंदर जो है उसका बाहर निकलना जरूरी है ताकि आप बिना किसी तनाव या भय के सामान्य जिंदगी जी सके। मैं अपनी रचनाओं के माध्यम से अपने भीतर के आग को बाहर निकाल कर अपने को ठंडा करने का प्रयास करता हूँ। विगत एक साल में मैंने कुल 227 ब्लॉक पोस्ट किये हैं जिसमें 68 कविताएं , 20 कहानियाँ, 13 संस्मरण, 88 प्रेरणादायक लेख एवं 38 मेरे विचार रहे हैं। इस दौरान कुल 15,009 लोग मेरे ब्लॉग से जुड़े और अपने लाइक्स औऱ कमेंट के द्वारा सराहा हैं। क्योंकि मैं भी इंसान हूँ और मुझे भी अपने रचना की प्रशंसा अच्छी लगती है अतः जब भी आपके अच्छे कमेंट मिलते हैं मेरी सारी परेशानियां खुशी में बदल जाती है। यह मुझे कुछ और अच्छा लिखने को प्रेरित भी करते हैं। और अंत में, आप सबों से अनुरोध है कि आप मेरे ब्लॉग को पढ़िए, मेरी रचनाओं को अपना प्यार दीजिए और अपने कमेंट और लाइक से मेरी हौसला-अफजाई करते रहिए। आप सबों को पुनः धन्यवाद। किशोरी रमण। BE HAPPY....BE ACTIVE...BE FOCUSED...BE ALIVE If you enjoyed this post, please like, follow, share and comment. Please follow the blog on social media. links are on the contact us page. www.merirachnaye.com
वाह! भाई!
ब्लॉग के वर्षगांठ की बधाई !
आपने अपने ब्लॉग द्वारा हम सभी के ज्ञान वर्धन का प्रयास किया। ब्लॉग लेखन में तथा इससे संबंधित जानकारी एकत्र करने में अपना कीमती समय ब्यय किया। यह एक समाज सेवा / मित्र सेवा के भाव को प्रदर्शित करता है, जो प्रेरणादायक और प्रशंसनीय कार्य है। बहुत से लोग चाहकर भी ऐसा नहीं कर पाते।
अतः आप साधुवाद के पात्र हैं।
Very nice👍
ब्लॉग के पहली वर्षगांठ पर बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।