भाई बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन के पुनीत अवसर पर आप सबको बधाई एवं मंगल कामनाएं।
भाई बहन के बीच का निश्छल प्रेम और एक दूसरे पर अटुट बिश्वास का प्रतीक है भाई की कलाई पर बहनो द्वारा बाँधा जाने वाला रक्षासूत्र या राखी।
तो प्रस्तुत है सभी बहनो को समर्पित एक भाई का उद्गार एक कविता के रूप में जिसका शीर्षक है “मेरी बहना”
मेरी बहना आँखों मे है स्नेह का सागर होठो पे मधुर मुस्कान लिए तुम जैसी बहना को पाकर धन्य धन्य मेरे भाग्य हुए जीवन मे तो कुछ न पाया फिर भी मुझे परवाह नही तुम जैसी बहना गर हो तो और मुझे कुछ चाह नही बहना तुम भावों की सागर और स्नेह की सरिता हो गंगा जल सी हो पवित्र
तुम मेरे लिए तो गीता हो प्रेरणा मैंने तुमसे पाकर सच्चाई की ज्योति जलाई लाख सताया गमने लेकिन झुका नही कभी तेरा भाई बहना मेरी अच्छी बहना आँसू कभी बहाना ना जीवन तो उलझन है बहना जीवन से घबराना ना बहना तुम ख़ुशहाल रहो फूल खिले तेरे दामन में
भैया की बस यही दुआ है
सुख बरसे तेरे आँगन में
किशोरी रमण
very nice....
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं