आज मेरे पिता जी की पुण्य तिथि है। 5 जनवरी 2013 को पिता जी का और इसके तीन दिन बाद 8 जनवरी 2013 को मेरी माता जी का स्वर्गवास हुआ था।
हम सब परिवार के लोग आप दोनो को हृदय से याद करते हैं, नमन करते हैं और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। आप दोनो की मेहनत, दया और पुण्य प्रताप से ही हैं हम सब फल फूल रहे हैं। हम सब सदैव आपके ऋणी रहेंगे।
आप दोनो का प्यार मरहम की तरह हैं
जो हमारे सारे जख्मों को भर देते हैं
आपदोनो का आशीर्वाद दीपक की तरह है
जो हमारे जीवन को रोशन कर देते हैं
किशोरी रमण एवम समस्त परिवारगण।
Sat sat naman🙏
शत शत नमन।
दोनो महान आत्मा को शत शत नमन 🌷🙏