Kishori Raman
" स्वागत करें "

" विदा विगत वर्ष " " स्वागत नव वर्ष "
सुख में गुजरे पलो की कसक हमे परेशान करती है तो वहीं दुख में बीते क्षणों का एहसास हमारे मन को दुखी कर देता है। पर सवाल तो यही है कि हम कल में क्यों जियें ? तो आइए, अपने कल को भुलाकर हम अपने वर्तमान का, नव वर्ष का दिल खोल कर स्वागत करें और सब मिलकर बोले, नव वर्ष 2022 मंगलमय हो HAPPY NEW YEAR 2022 आपसबों को नव वर्ष की शुभकामनाओ के साथ प्रस्तुत है एक छोटी सी कविता, जिसका शीर्षक है.... " स्वागत करें " स्वागत करें नववर्ष का खुशियों के उतकर्ष का हर ओर खुशहाली हो रोज ईद दीवाली हो आज करे हम अच्छी बातें किसी केराह में न हो कांटे धर्म जाती काभेद मिटाकर सब लोगो मे खुशियां बांटे प्यार दोस्ती और बिश्वास अब यही हमारा नारा हो मदद करें उस भाई की जिसने हमे पुकारा हो आज हम सब गले मिले अपने मन को साफ करें हुई गलती अगर किसी से उसको हम सब माफ करें किशोरी रमण BE HAPPY....BE ACTIVE...BE FOCUSED...BE ALIVE If you enjoyed this post, please like , follow,share and comments. Please follow the blog on social media.link are on contact us page. www.merirachnaye.com